[post-views]

आत्मिक शांति के लिए माँ की आराधाना जरुरी : वशिष्ठ गोयल

70

गुड़गांव, 16 अक्टूबर (अजय) : कालका माता मन्दिर अलीपुर सोहना में बीती रात्री छठा विशाला जागरण और भंडारे का अयोजन किया गया जिसमे हजारों की संख्या में श्रदालुओं ने भाग लिया माता के जयकारों के बिच शुरू हुए इस जागरण में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और माता का आशीर्वाद लिया

जहां वशिष्ठ कुमार गोयल को अलीपुर के ग्रामवासियों ने स्मृति चिन्ह भेद कर सम्मानित किया वशिष्ठ कुमार गोयल ने कहा कि माता के दरबार में आकर जो आत्मिक शान्ति मिलती है वह दुनिया के किसी कोने में नही मिलेगी उन्होंने जागरण के कलाकारों, गायकों और आयोजकों का होसला बढाते हुए कहा कि समय सम्स्य पर समाज में इस तरह के कार्यक्रमों में इस तरह के कार्यक्रमों आयोजन होते रहना चाहिए  गोयल ने कहा कि इस जागरण का आनंद उठाकर मन को जो सुकून मिलता है वो सुकून आज की मेडिकल साइंस भी नही दे सकता

Comments are closed.