[post-views]

विभाजन के समय के बच्चों को आज के बुजुर्गों से प्रेरणा लेने का आह्वान

3,400

बादशाहपुर, 11 अगस्त (अजय) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस की घोषणा के बाद पहले वर्ष का कार्यक्रम आज गुरुग्राम में आयोजित किया गया। आज बुजुर्ग हो चुके उस समय के बच्चों ने जब अपनी दास्तां सुनाई तो हर किसी की आंखें नम थीं। समारोह में अपना संबोधन देते हुए मुख्य अतिथि हरियाणा भाजपा अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की भी आंखें भर आई। उन्होंने उस दौर को कभी ना भूलने की बात कही।

विभाजन विभिषिका स्मृति दिवस आयोजन समिति की ओर से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस समिति के पूर्व मंत्री मनीष ग्रोवर संयोजक हैं और सीएसआर ट्रस्ट के उपाध्यक्ष बोध राज सीकरी सदस्य हैं। कार्यक्रम में विभाजन के समय के उन बच्चों को भी यहां सम्मानित किया गया, जो आज 80 साल या इससे अधिक उम्र के हो चुके हैं। उन्हें पटके, टोपी, माला पगड़ी, पौधा और तिरंगा आदि देकर सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि आजादी हमें बहुत बड़ी कीमत पर मिली थी। यह विभाजन की कीमत के साथ 10 लाख बेकसूर लोगों की मौत और डेढ़ करोड़ लोगों के शरणार्थी की कीमत पर मिली थी। इसके साथ 10 हजार बहन, बेटियों की इज्जत लुटी गई। उस समय कांग्रेस के नेताओं ने भले ही कुछ आश्वासन दिए हों, लेकिन उनके सामने ही यह सब हुआ। वे खुद सुरक्षित हुए लेनिक 10 लाख लोग मारे गए। एक लाइन खींच देने से ही बंटवारा हो गया। आजादी के लिए शहीद भगत सिंह की तीन पीढिय़ों ने लड़ाई लड़ी।

इस अवसर पर आरएसएस से जगदीश ग्रोवर, भाजपा जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व सांसद सुधा यादव, मेयर मधु आजाद, डा. अशोक दिवाकर, प्रमोद सलूजा, पूनम भटनागर, सूरजपाल अम्मू, रमेश कालरा, नवीन गोयल, धर्मसागर, मनीष गाड़ौली, महेश यादव कार्टरपुरी,कन्हैया लाल आर्य, कंवरभान वधवा, राम बहादुर समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.