[post-views]

खेल जगत में सूरज स्कूल सेक्टर 56 के विद्यार्थियों ने मचाई धूम

3,610

बादशाहपुर, 17 सितम्बर (अजय) : सितंबर माह की शुरुआत मे ही सूरज स्कूल सेक्टर 56 के विद्यार्थियों ने ब्लॉक स्तरीय एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बड़ा ही शानदार प्रदर्शन किया। खेल विभाग के एच.ओ.डी शिवरतन ने बताया कि ब्लॉक स्तर टूर्नामेंट में 10 विद्यार्थियों ने स्वर्ण पदक हासिल किया, 16 विद्यार्थियों ने रजत पदक प्राप्त किया और 15 विद्यार्थियों ने कांस्य पदक हासिल किया। शिवरतन ने यह भी बताया कि 8 सितंबर से 10 सितंबर तक होने वाली प्रतियोगिता में बच्चों ने अपनी मेहनत और प्रतिभा को साबित करते हुए जिला क्षत्रिय एथलेटिक्स मिलना में भी शानदार प्रदर्शन करके अपना व अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। यह खेल प्रतियोगिता ताऊ देवीलाल स्टेडियम अनुसूचित जनजाति 38 गुरुग्राम में रखी गई थी। विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन के साथ 8 सितंबर को 4 स्वर्ण पदक, चार रजत पदक और तीन कांस्य पदक अपने नाम किए। कुल मिलाकर 11 विद्यार्थियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से अपने विद्यालय सूरज स्कूल सेक्टर 56 का नाम रोशन किया। इसी प्रकार 9 सितंबर को जिला स्तरीय एथलेटिक्स मिलना में 3 स्वर्ण पदक 2 रजत पदक हासिल किए। यह प्रतियोगिताएं अंडर 14, अंडर 17 और अंडर 19 की आयु के विद्यार्थियों के लिए रखी गई थी। विद्यार्थियों के जोश और उत्साह को देखते हुए खेल विभाग के एच.ओ.डी शिवरतन ने बताया कि अगले महीने सूरज स्कूल सेक्टर 56 के विद्यार्थी राज्य स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे और अपने विद्यालय का नाम रोशन करेंगे।

Comments are closed.