अकीला पर संदिग्ध गेंदबाजी का आरोप
दुबई। श्रीलंका के ऑफ-स्पिन गेंदबाज अकीला धनंजय को संदिग्ध रूप से गेंदबाजी करने का दोषी पाया गया है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की रिपोर्ट के अनुसार, धनंजय पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट मैच में संदिग्ध गेंजबाजी का आरोप लगा है। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच समाप्त हुए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 211 रनों से जीत हासिल की।
आईसीसी ने कहा, मैच अधिकारियों ने इस मामले की रिपोर्ट श्रीलंका टीम प्रबंधन को भेज दी है। इसमें 25 वर्षीय गेंदबाज की गेंदबाजी को लेकर चिंता जताई गई है। रिषद ने कहा, टेस्ट, वनडे और टी-20 में दर्ज संदिग्ध अवैध गेंदबाजी कार्यों से संबंधित आईसीसी प्रक्रिया के तहत धनंजय की गेंदबाजी की जांच की जाएगी। उन्हें 14 दिनों के भीतर परीक्षण से गुजरना पड़ेगा और जब तक परिक्षण का परिणाम नहीं आ जाता, तब उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजी जारी रखने की अनुमति है।
Comments are closed.