[post-views]

अयोध्या मंदिर मुद्दे पर श्री श्री रविशंकर ने कहा, दिख रही है आशा की किरण

84

PBK NEWS | नागपुर: अयोध्या विवाद की मध्यस्थता का प्रस्ताव देने वाले ‘आर्ट आफ लिविंग’ संस्थापक श्री श्री रविशंकर ने शुक्रवार को कहा कि राम मंदिर मुद्दे को सुलझाने के लिए आशा की किरण दिख रही है. उन्होंने कहा कि वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत से मिलकर इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. रविशंकर ने हवाईअड्डे पर एक सवाल के जवाब में कहा कि आशा की किरण दिख रही है. बहुत अच्छा माहौल बनता जा रहा है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह अयोध्या मुद्दे पर भागवत से मिलेंगे तो रविशंकर ने कहा कि मैं उनसे मिलकर राम मंदिर मुद्दे पर चर्चा करूंगा. वह ‘आर्ट ऑफ लिविंग’ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने यहां आए थे.

News Source: khabar.ndtv.com

Comments are closed.