[post-views]

SSC छात्रों की मांगों को लेकर स्वराज समिति ने फूंका बिगुल

45

Gurgaon, 6 अप्रैल (अजय) : एस.एस.सी. परीक्षाओं में लगातार हो रही भारी धांधली अनियमियता और भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वराज समिति के सदस्यों ने जोरदार प्रदर्शन किया प्रधान राव गजराज सिंह मानेसर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में हमने देखा है कि किस तरह पेपर लिक की कई घटनाएँ सामने आई है 4 मार्च से 28 मार्च तक चलने वाली सी.एच.एच.एल. परीक्षा में भी रिमोट एक्सेस से धांधली और भ्रष्टाचार की खबरें मिली है मौके पर मोजूद सभी लोगों ने सरकार से छात्रों के हितों की रक्षा के लिए व् सोई हुई सरकार को जगाने के लिए स्वराज समिति मानेसर कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए बुजुर्ग व् युवाओ ने मांग की है कि इस मामले में जांच सी.बी.आई. से कराई जाएँ इस बार आर या पार के नारे के साथ स्वराज समिति द्वारा प्रदर्शन किया गया गजराज सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ते हुए वह छात्रों के लिए हर सम्भव प्रयास कर न्याय दिलाने का कार्य करेगें जिसके चलते अभी जिन बच्चों के साथ भेद भाव हुआ उसे दूर करने की दिशा में कड़े और सख्त कदम उठाने के लिए सरकार से मांग की जायेगी इस दौरान बबली यादव, महेंद्र, ओ.पी.यादव, श्रीराम, धर्मसिंह, निरंजन, बंटी, मोनी यादव, जे.पी.यादव, इंद्रजीत, सुरेन्द्र, रमेश चन्द्र, सतीश मदान, नरेंद्र, प्रदीप भारद्वाज, भाई राकेश, रविन्द्र सहित भारी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व् युवा भी शामिल रहे

Comments are closed.