[post-views]

सेंट एंड्रयूज वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने स्केटिंग में मारी बाजी

2,597

बादशाहपुर, 20 दिसम्बर (अजय) : सेंट एंड्रयूज़ वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों ने स्केटिंग प्रतियोगिता में सात पदक जीत कर अपने विद्यालय व अभिभावकों का नाम रोशन किया। यह प्रतियोगिता राइडर स्पोर्ट्स एकडमी   सेक्टर 57 गुरुग्राम में आयोजित हुई थी। इसमें विभिन्न संस्थानों से 150 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें सेंट एंड्रयूज वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम के 17 विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया और उनमें से 7 विद्यार्थियों ने विजय हासिल की। अयान अरोड़ा और अद्विता ने स्वर्ण पदक जीत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही रुद्राक्षी, कृषांग और संहिता ने रजत पदक जीत कर द्वितीय स्थान व वंशिका और आशवी ने कांस्य पदक जीत कर तृतीय स्थान अपने नाम कर लिया। इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मनीषा खन्ना ने विद्यार्थियों को सफलता की बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कामनाएँ की।

Comments are closed.