[post-views]

प्रदेश सरकार करेगी अब अवैध को वैध देगी मूलभूत सुविधाएं : कुलदीप तंवर

48

PBK News, 6 अगस्त (अजय) : गुरुग्राम में ही स्थित कुछ जगहों को अवैध कहते हुए प्रशासन की तरफ से मूलभूत सुविधाएं देने से इंकार किया जाता रहा है जिसके चलते इन जगहों पर बिजली, पानी, सड़क इत्यादि देने में हमेशा पिछली सरकारों की तरफ से केवल नकारात्मक संकेत मिले है लेकिन प्रदेश में पहली बार भाजपा सरकार के नेर्त्तिव में गुरुग्राम की 47 अवैध कॉलोनियों को वैध करते हुए उनमे सभी मूलभूत सुविधाएं देने का काम किया जाने वाला है उक्त बातें भाजपा युवा नेता कुलदीप तंवर रामगढ़ ने बोलते हुए कही

उन्होंने कहा कि लंबे इंतजार के बाद अब साइबर सिटी की 47 कॉलोनियों को सड़क, सीवेज और पेयजल आपूर्ति की सुविधा जल्द मिलने वाली है। नगर निगम और शहरी स्थानीय निकाय निदेशालय की ओर से कॉलोनियों को नियमित करने के लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी हैं। नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सरकार जल्द इन कॉलोनियों को सुविधाएं देने के लिए आदेश जारी करेगी।

Comments are closed.