[post-views]

प्रदेश में सुशासन बड़ा तो भ्रष्टाचार हुआ कम : सुनील त्यागी

57

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ब्यूरो) : भाजपा नेता सुनील त्यागी कहते है कि भाजपा द्वारा गुडग़ांव के विकास पर मेट्रोपोलिटन अथॉरिटी के जरिए प्रयास जारी है। पहले दिन से व्यवस्था परिवर्तन पर काम कर रहे हैं, सुशासन बड़ा, भ्रष्टाचार कम हुआ है। इंडस्ट्रीज को ज्यादा से ज्यादा लाकर बेरोजगरों को नौकरी दिलवाई जाए, यह प्रयास है। सक्षम योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं से 100 दिन का काम लिया और 18000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सरकार के प्रयासों के चलते ही प्रदेश में  लिंगानुपात 850 से बढक़र 950 हुआ।

Comments are closed.