[post-views]

प्रदेश में गड्ढों की दुर्घटना के लिए जिम्मेदारी तय हो : वशिष्ठ गोयल

57

गुड़गांव 20 जुलाई (अजय) : नवजन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ठ कुमार गोयल ने बोलते हुए कहा कि सड़क मार्ग पर गड्डो में जाने वाली जानों की जिम्मेदारी तय होनी चाहिए जिनके भरने के नाम पर करोड़ों रूपये सरकारी खजानों से इधर उधर हो जाता है ऐसा कोई चुनाव नहीं होता जिसमें नेता हर तरफ चिकनी सड़कें बनवा देने का वादा न करते हों और ऐसा कोई साल नहीं बचता, जब सड़कों के गड्ढों से होने वाली मौतों के आंकड़ों को कमी देखने को मिलती हों। सरकार के आंकड़े बता रहे हैं कि पिछले साल सड़क के गड्ढों की वजह से होने वाली मौतों में हरियाणा ज्यादा पीछे नही है। जहां गड्डो की वजह से लगातार सड़क हादसे हो रहे है

यहां कुल अकेले उत्तर प्रदेश में ही 987 लोगों की मौत गड्ढों में गिरकर हुई, जबकि आतंकवाद के चलते इसी साल पूरे देश में कुल 803 जानें गईं। यूपी के बाद हरियाणा और गुजरात ऐसी मौतों के मामले में क्रमश: दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं। महाराष्ट्र में 2017 में 726 लोगों की मौत इन गड्ढों में गिरकर हुई, जो साल 2016 की के मुकाबले सीधे दोगुनी है। अभी इसी महीने, यानी जुलाई 2018 में अकेले मुंबई में 6 लोगों की जान सड़क के गड्ढों की वजह से जा चुकी है इस तरह के हादसों पर सरकार को अधिकारीयों तथा मंत्रियों की जिम्मेदारी तय करनी चाहिए ताकि इन हादसों पर नियन्त्रण किया जा सके

Comments are closed.