[post-views]

जनता को अत्याधुनिक सुविधाएं दिलाना ही संकल्प : गौरव यादव

361

गुरुग्राम, 27 जनवरी (ब्यूरो) : वरिष्ठ युवा नेता, समाजसेवी और गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 25 से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार गौरव यादव ने कहा कि हमने विकास के दृढ़ संकल्प के साथ नगर निगम का चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। वार्ड 25 में काफी ऐसे विकास कार्य कराने हैं जो लंबे समय से रुके पड़े हैं। इन विकास कार्यों के ना होने से जनता को परेशानी होती रही है। गौरव यादव ने कहा कि हमने क्षेत्र का भ्रमण कर विकास का रोड मैप तैयार किया है। वार्ड 25 में अभी भी  सीवर और पानी की काफी लाइनें पुरानी हैं जिनको बदलना जरूरी है। अगर क्षेत्र के नागरिकों का आशीर्वाद प्राप्त हुआ और पार्षद बना तो पानी और सीवर की समस्या का स्थाई समाधान कराना हमारा मिशन होगा। गौरव यादव ने कहा कि वार्ड 25 में बिजली व्यवस्था में सुधार कराना भी जरूरी है। जर्जर तारों खंभों के कारण अक्सर बिजली सप्लाई बाधित होती है और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए पुराने तार, खंभे और ट्रांसफार्मर बदलने के लिए भी मैं गंभीरता से प्रयास करूंगा ताकि लोगों को सुचारू रूप से बिजली सप्लाई प्राप्त हो सके।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.