[post-views]

प्रदेश की राजनीती बदलेगी गुरुग्राम युवा आक्रोश रेली : मोहित ग्रोवर

64

गुड़गांव, 17 दिसम्बर (अजय) : गुरुग्राम में 6 जनवरी को होने वाली युवा आक्रोश रेली प्रदेश की राजनीती को बदलने का कार्य करेगी उक्त बातें रेली संयोजककर्ता मोहित मदनलाल ग्रोवर ने बोलते हुए कही उन्होंने कहा कि जब जब सता परिवर्तन हुआ है तो उसमे युवाओं की भूमिका अहम रही है युवा ही राजनीती हवा को बदलने का कार्य करते है जिसके चलते 6 जनवरी को ग्रोवर फार्म हाउस पटौदी चौक नजदीक पुलिस चौकी गुरुग्राम में सुबह 10 कांग्रेस के युवाओं द्वारा युवा आक्रोश रेली है जोकि वर्तमान सरकार के खिलाफ युवाओं का आक्रोश होगा मोहित ने बताया कि इस रेली के मुख्य अतिथि रणदीप सिंह सुरजेवाला मिडिया प्रभारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेठी होंगे जोकि गुरुग्राम में होने वाली इस आक्रोश रेली में युवाओं ओके सम्बोधित करेगें और आगे की रणनिति के लिए युवाओं का मार्गदर्शन करेगें मोहित ग्रोवर ने बताया कि इस रेली में भारी संख्या में युवाओं का हुजूम उमडेगा जोकि एक बड़ा इतिहास बनाने का कार्य करेगा

Comments are closed.