[post-views]

प्रदेश अध्यक्ष प्रवास के दूसरे दिन पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हुई भाजपा नेताओं की बैठक

69
हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का दो दिवसीय गुरुग्राम प्रवास के दूसरे दिन आज 3 संगठनात्मक बैठके हुई। जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ के प्रवास के दूसरे दिन 3 संगठनात्मक बैठके हुई। सभी बैठकें जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ की अध्यक्षता में हुई। प्रवास के दूसरे दिन आज प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने सर्वप्रथम माता शीतला देवी के दर्शन कर पूजा अर्चना की और मां का आशीर्वाद लिया। माता शीतला सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें। उसके बाद पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पहली बैठक जिला के प्रकोष्ठ एवं विभाग प्रमुखों के साथ हुई। बैठक के दौरान प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने विभाग एवं प्रकोष्ठ द्वारा जिले में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की व आगामी कार्यक्रमों को लेकर रचना योजना तैयार की। दूसरी बैठक जिला पदाधिकारियों के साथ की जिसमें सभी जिला के पदाधिकारी उपस्थित रहे। जिला पदाधिकारियों को बैठक मैं प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, कल उनका है जो कल की योजना तैयार करते हैं प्रत्येक कार्यकर्ताओं को काम और प्रत्येक काम के साथ कार्यकर्ता। कार्यकर्ताओं को ऊर्जा के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार, किसान, ग़रीब ,मजदूर , युवाओं के लिए काम कर रही है तीसरी बैठक कोर ग्रुप की हुई। जिसमें गुरुग्राम जिले में रहने वाले प्रदेश पदाधिकारी, विधायक ,पूर्व विधायक, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में पलवल से विधायक गुरुग्राम जिले के प्रभारी दीपक मंगला, जिला अध्यक्ष गार्गी कक्कड़ ,पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव, विधायक संजय सिंह, विधायक सत्यप्रकाश जरावता, पूर्व तेजपाल तंवर, प्रदेश उपाध्यक्ष जी.एल.शर्मा, प्रदेश सचिव समय सिंह भाटी, प्रदेश प्रवक्ता सूरजपाल अम्मू, अरुण यादव, अरविंद कोहली, नवीन गोयल, कमल यादव, महेश चौहान, मेयर मधु आजाद, कल्याण सिंह चौहान, मनीष यादव, मुकेश शर्मा, अनुराग बक्शी, भूपेंद्र चौहान,  बोधराज सीकरी,  जिला महामंत्री मनीष गाडौली, महेश यादव कार्टरपुरी,जिला विस्तारक सुनील मेहता उपस्थित रहे।
फोटो 5 : पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक करते हुए प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ व् भाजपा नेता

Comments are closed.