[post-views]

प्रदेश में लिंगानुपात 850 से बढक़र 950 हुआ : राज यादव

57

चंडीगढ़, 25 जुलाई (ब्यूरो) : भाजपा नेता राज यादव कहते है कि सक्षम योजना के तहत पढ़े लिखे युवाओं से 100 दिन का काम लिया और 18000 लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ। सरकार के प्रयासों के चलते ही प्रदेश में  लिंगानुपात 850 से बढक़र 950 हुआ।  भाजपा सरकार ने ने भय, भ्रष्टाचार मुक्त सरकार दी है। वही तहसील में बिना रिश्वत दिए काम करने का काम किया है, जोकि अभी तक कोई सरकार नही कर सकी थी नौकरियों में पारदर्शिता लाई है।

Comments are closed.