बादशाहपुर, 25 मई (अजय) : कोविड-19 वैश्विक महामारी के तहत चल रहे लॉकडाउन में गुरुग्राम जिला से नागरिकों को निर्धारित शेड्यूल अनुसार गृह जिलों में भेजा जा रहा है। इसी दिशा में आज एसडीएम हितेन्द्र शर्मा की अनुगवाई में भोजन करवाने उपरांत बच्चो को खिलौने वितरित किये तो वही स्नैक्स, पानी की बोतलें देते हुए प्रशासन ने अहम जिम्मेदारी निभाई।। 1400 नागरिकों को ट्रैन द्वारा मणिपुर के लिये एसडीएम ने रवाना किया। यह पल बड़ा ही भावुक भरा रहा जब उन्होंने बच्चों को एक परिवार के मुखिया की तरह खिलौने तथा बच्चों को खुश करने वाले खाने-पीने के पदार्थ देकर उनके चेहरे पर एक हसीन मुस्कान लाने का कार्य किया। यह एक बड़ा ही भावुक भरा पल था। प्रशासन द्वारा इस तरह के किए जा रहे कार्यों से लोगों में गुड़गांव प्रशासन के लिए बड़ा ही स्नेह व प्रेम दिखाई पड़ रहा है। जब प्रशासन के सहयोग से वह काफी दिनों बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए।
उपायुक्त अमित खत्री के मार्गदर्शन में गुरुग्राम जिला से निरंतर पंजीकृत नागरिकों को उनके परिजनों के पास भेजने की प्रक्रिया निर्बाध रूप से जारी है। एसडीएम हितेन्द्र शर्मा की देखरेख में इससे पहले भी सेकड़ो प्रवासियों को ट्रेन द्वारा रवाना किया जा चुका है। हितेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी नागरिकों को ट्रैन में बैठाने से पूर्व उनकी थर्मल स्कैनिंग से जांच करवा कर ट्रैन में बैठाया गया। इस दौरान उन्हें कोविड-19 संक्रमण संबंधी बचाव के उपायों के बारे में भी जागरूक किया गया।
फोटो : मणिपुर के लिए रवाना यात्रियों के बीच बच्चो को खिलौने वितरित करते अधिकारी।
Comments are closed.