नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरदार वल्लभभाई पटेल की 143वीं जयंती पर उनकी 182 मीटर ऊंची विशालकाय प्रतिमा का अनावरण कर दिया है. गुजरात के केवड़िया में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को रिकॉर्ड समय में तैयार किया गया है. यह प्रतिमा मातृभूमि की एकजुटता का प्रतीक है. इसकी ऊंचाई का अंदाजा आप ऐसे भी लगा सकते हैं कि यह प्रतिमा ‘स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी’ से दोगुनी ऊंची है.
महाराष्ट्र सरकार बनवा रहीं छत्रपति शिवाजी का स्टेच्यू
‘स्टेच्यू ऑफ यूनिटी’ को नर्मदा जिले में सरदार सरोवर बांध के पास साधु बेट टापू पर बनाया गया है. आज दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के पास यह खिताब अगले तीन साल ही रह सकता है. इसके बाद भारत में ही बन रही एक अन्य मूर्ति इस रिकार्ड को तोड़कर दुनिया की सबसे ऊंची मूर्ति बन जाएगी. इसे गुजरात सरकार ने बनवाया है, दूसरी तरफ महाराष्ट्र सरकार करीब 3800 करोड़ रुपये की लगात से छत्रपति शिवाजी महाराज मेमोरियल का निर्माण करा रही है.
Comments are closed.