[post-views]

पातली में मूर्ति अनावरण में पहुंचे बीरू सरपंच, दी श्रद्धांजलि

6,483

गुरुग्राम, 9 अगस्त (ब्यूरो) : पातली गांव में स्वर्गीय लोटन (बलबीर) की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी मूर्ति का अनावरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें बीरू सरपंच मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। इस अवसर पर बीरू सरपंच ने स्व. बलबीर जी के योगदान को याद करते हुए कहा, समाज में उनका योगदान अविस्मरणीय है। उन्होंने समाज के विकास और एकता के लिए जो कार्य किए, वे हमेशा हमें प्रेरणा देते रहेंगे।

बीरू सरपंच ने स्व. बलबीर के सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा के प्रति समर्पित था और उनकी स्मृति हमें समाज की भलाई के लिए काम करने की प्रेरणा देती है। इस दौरान गांव के अनेक गणमान्य व्यक्ति और ग्रामीण भी उपस्थित थे, जिन्होंने स्व. बलबीर जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस कार्यक्रम के दौरान बीरू सरपंच ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के अपने लगातार दौरों का जिक्र करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की समस्याओं और लोगों की जरूरतों को समझने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं। उन्होंने कहा, हमारे क्षेत्र के विकास और लोगों की भलाई के लिए मैं हमेशा तत्पर हूं। स्व. बलबीर जी की तरह ही मैं भी समाज की सेवा को अपना कर्तव्य मानता हूं। बीरू सरपंच के इन दौरों को क्षेत्र में सकारात्मक दृष्टि से देखा जा रहा है और लोगों में उनके प्रति विश्वास और समर्थन लगातार बढ़ रहा है। स्व. बलबीर जी की पुण्यतिथि पर हुए इस आयोजन ने गांव के लोगों को एकजुट किया और उनके योगदान को सजीव रूप में महसूस कराया।

Comments are closed.