[post-views]

गुड़गाव ऑन लाइन मंगवाया लेपटॉप चोरी का निकला

74
PBK NEWS | GURUGRAM | अगर आप ऑनलाइन खरीदारी करने के शौकीन है तो हो जाइए सावधान क्योकि जरा सी लापरवाही आपकी लिए बड़ी मुसीबतें खड़ी कर सकती है यही हुआ सायबर सिटी के रहने वाले शेयर ब्रोकर के साथ दरअसल एक नामी ऐप कंपनी से ऑन लाइन लेपटॉप की खरीदारी शेयर ब्रोकर की परेशानी का सबब बन गयी।
दरअसल सेक्टर 46 के रहने वाले गौरव सरोहा ने  पेटीएम ऐप के जरिये डेल के लेपटॉप की खरीदारी की थी। 24 मई को ऑन लाइन आर्डर किया था जिसके लिए उन्होंने 48 हज़ार 999 रुपये का ऑनलाइन भुगतान भी ऑनलाइन ही कर दिया था और जो लेपटॉप कम्पनी की तरफ से उसे दिया गया उसकी विंडो लेपटॉप को सपोर्ट नही कर रही थी ।पीड़ित शख्स ने जब इसकी जानकारी डेल कंपनी सर्विस सेंटर से ली तो सर्विस सेंटर की तरफ से खरीदे गए लेपटॉप को चोरी का बताया गया ।जिसको लेकर गौरव काफी परेशान हो गए।बार बार पेटीएम कंपनी कर्मचारियों से अधिकारियों से बात करने पर भी जब नामी कम्पनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नही दिया गया तो पीड़ित शख्स ने गुड़गाव पुलिस को मामले की जानकारी और खरीददारी से संबंधित सभी साक्ष्य मुहैय्या करवाये।गुड़गाव पुलिस ने पीड़ित की शिकायत ओर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बाइट-:रविंदर कुमार(पीआरओ, गुड़गाव पुलिस
वही इस मामले की जांच कर रही गुड़गाव पुलिस के अधिकारियों की माने तो पेटीएम ऐप कम्पनी के खिलाफ दी गयी शिकायत पर कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया गया है और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
बाइट-:रविंदर कुमार(पीआरओ, गुड़गाव पुलिस
साइबर सिटी में ऑनलाइन खरीदारी से फ्रॉड के लगातार बढ़ते मामलों ने नामी कम्पनी की ऐप की विश्वनीयता पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए है अब ऐसे में देखना होगा कि इस हाई प्रोफाइल मामले को गुड़गाव पुलिस कब तक सुलझा पीड़ित शख्स को इंसाफ दिलवा पाती है।

Comments are closed.