[post-views]

तूफानी दौरों से मानेसर निगम क्षेत्र में मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय ने बदला माहौल

0 4,338

 बादशाहपुर, 27 फरवरी (अजय) : मानेसर नगर-निगम चुनाव में निर्दलीय मेयर प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार का जनसंपर्क अभियान तेजी से चल रहा है वह अपने लगातार पैदल ही तूफानी दौरे कर रहे है, जिससे क्षेत्र में उन्होंने अपना एक अलग से ही माहौल बना लिया है। वे जनता से सीधा संवाद कर अपनी योजनाओं और विकास के वादों को साझा कर रहे हैं। प्रचार के दौरान नागरिकों ने उनके नेतृत्व की सराहना की और समर्थन जताया। स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे विकास के लिए प्रतिबद्ध प्रत्याशी डॉ. विजय को ही अपना वोट देंगे, लेकिन जनता की अपेक्षा भी यही रहेगी कि वे अपने सभी वादों को पूरी ईमानदारी से पूरा करें। डॉ. विजय नम्बरदार ने भरोसा दिलाया कि वे नगर निगम को पारदर्शी और विकासशील बनाने के लिए पूरी निष्ठा से काम करेंगे। प्रचार अभियान में युवाओं और व्यापारियों का भी खासा उत्साह देखने को मिला। नागरिकों ने उनसे बेहतर बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता और जलनिकासी जैसी समस्याओं पर ध्यान देने की अपील की। मानेसर में चुनावी माहौल गर्मा चुका है और निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. विजय नम्बरदार को जनता से मिल रहा समर्थन इस मुकाबले को और रोचक बना रहा है। जनता के भरोसे से उनका हौसला और मजबूत हो गया है।

Leave A Reply