गुरुग्राम, 5 फरवरी (ब्यूरो) : गुरुग्राम नगर निगम वार्ड 32 की पार्षद आरती यादव के पति, वरिष्ठ समाजसेवी एवं भावी पार्षद उम्मीदवार अनिल यादव ने कहा कि हरियाणा पुलिस अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी और सख्ती की जरूरत है। इस दिशा में हरियाणा के गृह मंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज जनहित का कार्य कर रहे हैं। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण उनके जनता दरबार में देखने को मिला जहां गृह मंत्री ने पुलिस से संबंधित समस्याओं का निस्तारण मौके पर करने के साथ लोगों को न्याय ना दिलाने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही भी की। अनिल यादव ने कहा कि जनता दरबार के दौरान फरियादी ने बताया कि उसका नारायणगढ़ पुलिस थाने में मारपीट का मामला है। फरियादी ने कहा कि पुलिस थाने में तैनात हेड कांस्टेबल रिश्वत मांग रहा है। फरियादी ने जब पुलिस कर्मचारी से कहा कि वह इस मामले को गृह मंत्री के सामने पेश करेगा। इस पर सुशील ने कहा कि जांच उनके पास ही आएगी। अनिल विज ने व्यक्ति की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए तुरंत डीएसपी नारायणगढ़ को मौके पर बुलाया। डीएसपी ने बताया कि इस मामले में जांच अधिकारी सुशील 10 दिन से गैरहाजिर है। डीएसपी ने जांच अधिकारी बदलने की बात कही। गृह मंत्री ने फरियादी की समस्या को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए लिखित में रिश्वत लेने की शिकायत देने के बारे में कहा और गहन जांच कराने का आश्वासन दिया।
Comments are closed.