[post-views]

`लखनऊ में बकरीद पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 12 कंपनियां PAC के साथ ही CCTV और ड्रोन से ईदगाहों पर रखी जाएगी नजर

112

लखनऊ,28जून। वीरवार 29 जून को देशभर में बकरीद मनाई जाएगी. इस अवसर पर विशेषतौर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई है. लखनऊ में पीएसी की 12 कंपनियों को सुरक्षा में लगाया गया है. पीएसी की कंपनियों के साथ ही पुलिस अधिकारी भी सुरक्षा में तैनात रहेंगे.

लखनऊ सेंट्रल की डीसीपी अपर्णा कौशिक ने बताया कि पूरे राजधानी क्षेत्र में ईद के दिन कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने जानकारी दी कि लखनऊ में कुल 94 ईदगाह और 1210 मस्जिदें हैं. डीसीपी सेंट्रल लखनऊ अपर्णा कौशिक ने इसके साथ ही जानकारी दी कि ईदगाहों पर सीसीटीवी और ड्रोन से नजर रखी जाएगी.

Comments are closed.