तिरुवनंतपुरम। वेस्टइंडीज टीम के कोच स्टुअर्ट लॉ ने कहा है कि उनकी टीम को भले ही भारत के सामने हार का सामना करना पड़ा है पर उसने काफी कुछ सीखा भी है। उन्होंने कहा कि सीखने के मामले में भारत से बेहतर कोई टीम नहीं है क्योंकि उनके पास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं। भारतीय टीम की गेंदबाजी भी कमाल की है। जसप्रीत बुमराह के अलावा रविन्द्र जडेजा और कुलदीप यादव बल्लेबाजों के दिमाग में भ्रम पैदा करते हैं।’
ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘यह सिर्फ कौशल के बारे में नहीं है। यह सही समय में सही विकल्प चुनने के बारे में है। अगर हम टी-20 में वैसा कर सके जैसा दूसरे और तीसरे एकदिवसीय में किया था तो हम अच्छा क्रिकेट खेल सकते है। यह उस परिस्थिति के अभ्यस्त होने के बारे में है। उन्होंने श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन के लिए अपनी टीम के खिलाड़ियों शाई होप और शिमरोन हेटमेयर के साथ युवा तेज गेंदबाज ओशाने थामस की जमकर तारीफ भी की।
Comments are closed.