[post-views]

छात्रों के जन्मदिन पर RBSM स्कूल करेगा पौधारोपण

41

बादशाहपुर, 12 जूलाई (अजय) : आर.बी.एस.एम पब्लिक स्कूल में 12 जुलाई को आज कक्षा तीसरी के विद्यार्थियों द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विशेष रुप से इस कार्यक्रम को सुबह के वक्त स्कूल में आयोजित किया गया। छोटे छोटे नन्हें मुन्नें बच्चों ने स्कूल की प्रार्थना सभा में अपनी कविता व भाषण के  द्वारा पौधों के महत्व को बताया। यह आयोजन स्कूल की प्राइमरी हेड नेहा डब्बास और कक्षा अध्यापिका बीनू ग्रोवर के निर्देशन में किया गया। स्कूल की प्रधानाचार्य अंजू जोशी ने बच्चों को सराहना देते हुए कहा कि हमें अपने ऐसे छोटे-छोटे बच्चों पर गर्व है। जिन्होंने स्कूल की प्रात: सभा में अपनी योग्यता के बल पर चार चांद लगा दिए और स्कूल के सभी बच्चों को प्रेरणा देने का कार्य किया गया। प्रधानाचार्य अंजू जोशी ने कहा कि स्कूल के प्रत्येक बच्चे के जन्मदिन पर उसके नाम का एक पौधा स्कूल में लगाया जाएगा। जिससे कि वातावरण शुद्ध रहेगा। वही इस पहल से बच्चों में पर्यावरण बचाने की मुहिम और तेज होगी। स्कूल अध्यापिका ने जानकारी देते हुए बताया कि पर्यावरण को लेकर हमें बड़ा चिंतित रहने की जरूरत है। धीरे-धीरे कर शहरों से पेड़ गायब हो चुके हैं, वही यह माहौल अब गांव की तरफ भी देखा जा रहा है। जिसके लिए हमें स्वच्छ वातावरण बनाने हेतु ज्यादा से ज्यादा पौधे अपने घरों के आसपास लगाने होंगे। वही बड़े और हरे भरे पेड़ों को कटने से बचाने की मुहिम छोडऩी होगी। जिसके लिए हम लोगों को जागरुक होने की बड़ी जरूरत है, ताकि विश्व में बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग को बचाने की पहल और तेज हो सके।

Comments are closed.