[post-views]

सब डिविजन का दर्जा मिलने के बावजूद बादशाहपुर में नही एस.डी.एम. कार्यालय

162

  बादशाहपुर, 19 अप्रैल (अजय) : बादशाहपुर कस्बे में अब एस.डी.एम्. कार्यालय स्थापित की मांग जोर शोर से उठने लगी है, लोगों का कहना है कि बादशाहपुर सब डिविजन बनने के बाद से प्रशासन की लचर कार्यशेली तथा लेट लतीफी के चलते आज बादशाहपुर कस्बे को सब डिविजन का दर्जा मिलने के बाद भी एस.डी.एम. को बादशाहपुर में बैठने के लिए कार्यालय की व्यवस्था नही की गई है, जिसके चलते एस.डी.एम्. कार्यालय वर्तमान में वजीराबाद उप तहसील में चलाया जा रहा है, जिसके विरोध में लोगों ने अपनी आपति दर्ज कराते हुए जल्द से जल्द बादशाहपुर कस्बे में एस.डी.एम. कार्यालय स्थापित करने की मांग उठाई है।

बेगराज यादव, राव वर्धन, प्रवीन त्यागी, मुकेश जैलदार, रोबिन राव, निशांत राघव का कहना है कि बादशाहपुर कस्बा जनसंख्या तथा आबादी के हिसाब से तथा सबसे ज्यादा सेक्टर एवं कॉलोनियों का लगता हुआ कस्बा है, जहां सभी गाँव के लोगों का आवागमन तथा सेक्टर वासियों का आना जाना सुगम तरीके से हो सकता है, बावजूद इसके एस.डी.एम. कार्यालय वजीराबाद तहसील में चलाए जाने से स्थानीय लोगों को इस कार्यालय का कोई लाभ नही मिल पा रहा है। लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द जिला उपायुक्त कमेटी गठित कर बादशाहपुर कस्बे में एस.डी.एम्. कार्यालय का स्थाई व्यवस्था करें ताकि लोगों को केन्द्रीय बिंदु पर एस.डी.एम. कार्यालय की सेवायें मिल सके, जिससे अब तक लोग दूर है। वाहन पंजीकरण की बात हो या फिर स्थानीय मुद्दों से सम्बधित एस.डी.एम. के समक्ष लगाई जाने वाली शिकायतों को रखने की बात हो उन सब के लिए बादशाहपुर में एस.डी.एम्. कार्यालय बेहद जरूरी है।

Comments are closed.