[post-views]

उप-मंडल का दर्जा मिलने से मानेसर को मिली एक और नई पहचान : भाजपाई

3,602

मानेसर क्षेत्र पर पिछले कुछ वर्षो से प्रदेश की भाजपा सरकार काफी मेहरबान नजर आ रही है, मानेसर को नगर-निगम का दर्जा मिलने के बाद अचानक से भाजपा की मनोहर सरकार ने मानेसर को उप मडल का दर्जा देकर बड़ी सौगात देने का कार्य किया है। मानेसर के लोगों को अपने उप-मंडल स्तर के कार्यो के लिए गुरुग्राम उप मंडल जाकर अतिरिक्त समय की बर्बादी करनी पडती थी, जिसके लिए अब लोगों के इस समय और अन्य विभिन्न समस्याओं को दूर करने का कार्य प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा बड़ा कार्य किया गया है। उक्त विषय में जानकारी देते हुए कमल यादव, सतीश यादव नवादा, देविन्द्र शिकोपुर, अजित यादव, रवि यादव, कृष्ण गुर्जर का कहना है कि भाजपा सरकार द्वारा गुरुग्राम जिले में लगातार विकास कार्य तथा जरूरत के हिसाब से सभी तरह की सरकारी व्यवस्थाएं स्थापित करने का कार्य गुरुग्राम में किया जा रहा है। जिस तरह से मानेसर में डेवलपमेंट हुआ और उधोग तथा सेक्टर एवं रिहायसी सोसाइटियों का हुजूम उमड़ा तो उसको देखते हुए शहरीकरण को बढ़ावा देने के लिए पहले तो नगर निगम मानेसर स्थापित किया गया, जिसके बाद मानेसर को अब उप-मंडल का दर्जा देकर विकास कार्यो के सभी रास्ते खोलने का कार्य इस प्रदेश की भाजपा सरकार ने करने का कार्य किया है। जिसके लिए वह प्रदेश की भाजपा सरकार का आभार व्यक्त करते है।

Comments are closed.