[post-views]

क्षेत्र के विकास के लिए निगम चुनाव आवश्यक : सुभाष त्यागी

56

PBK News : बादशाहपुर कस्बे में विकास कार्य अधूरे होने से आज क्षेत्र में विकास कार्य अधूरे लटके गये है उक्त मामले पर बोलते हुए पूर्व सरपंच सुभाष त्यागी ने कहा कि उनके कार्याकाल के दौरान अफसर पंचायत में पहुँच क्षेत्र की समस्याओं को सुनने तथा उन्हें दूर करने पहुँचते थे

   परन्तु आज लोगों की विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए जब अफसरों को फोन किया जाता है तो अफसर अपनी जिम्मेदारी नही बाते हुए दुसरे अधिकारी से सम्पर्क करने की बात कहते है फिर दूसरा अधिकारी तीसरे अधिकारी का अधिकार क्षेत्र बताते है  आज क्षेत्र में प्रतिनिधित नही होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है सरकार को जल्द से जल्द निगम चुनाव सम्पन कराने चाहिए

Comments are closed.