[post-views]

66 केवी सब स्टेशन का पॉवर ट्रांसफार्मर फेल, रात्री में 10 फीडरों पर 4 घंटे रही बिजली गुल

ड्यूटी से एचवीपीएन के जेई, एसएसई रहे नदारद, कार्यकारी अभियंता लेंगे एक्शन

2,526

बादशाहपुर, 27 मई (अजय) : बादशाहपुर में स्थित 66 केवी सब स्टेशन का पॉवर ट्रांसफार्मर बीते रविवार की रात्री को अचानक फेल हो गया, जिससे क्षेत्र के 10 फीडरों की बिजली सप्लाई करीब 4 घंटे रात्री 11 बजे से 1 बजकर 40 मिनट तक प्रभावित रही। प्रभावित क्षेत्रों में बादशाहपुर, मारुति कुंज, पलड़ा, कृष्णा कुंज, नया गाँव, बीएसएफ, सीआरपीएफ और अन्य इलाके शामिल थे। चार घंटे तक बिजली न आने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा, लोग रात्री में सोशल मीडिया साईट और व्हाट्स एप ग्रुप पर विभाग के अफसरों को कौसते रहे।

 इस आपातकालीन स्थिति में बादशाहपुर पॉवर हाउस में पॉवर ट्रांसफार्मर में आई दिक्कत से मौके पर जेई, एसएसई की अनुपस्थिति ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। पॉवर हॉउस में मोजूद ओपरेटर बिना किसी उच्च अधिकारी के फाल्ट को ठीक करने में घंटों लगा रहा, लोगों ने अधिकारियों के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि इस भीषण गर्मी में उन्हें अँधेरे और गर्मी में रात बितानी पड़ी, जिसके प्रति एचवीपीएन के उच्च अधिकारी और निचले अधिकारी गम्भीर नजर नही आ रहे है।

 स्थानीय निवासी लोगों ने कहा यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि इतने बड़े फाल्ट के बाद भी हमारे इलाके का कोई अधिकारी मौके से नदारद रहते है। अधिकारियों की इस लापरवाही का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है। लोगों ने कहा कि बिजली गुल होने के कारण हमारे छोटे बच्चे और वृद्धजनों को अत्यधिक परेशानी का सामना करना पड़ा। लापरवाह और गेरहाजिर बिजली विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी स्थितियाँ न उत्पन्न हों।

 लंबे समय से क्षेत्रवासी बिजली आपूर्ति में इस प्रकार की समस्याओं से जूझ रहे हैं और बार-बार अनुरोध करने के बाद भी अधिकारियों द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। लोगों का कहना है कि प्रशासन की इस लापरवाही पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जानी चाहिए ताकि भविष्य में इस प्रकार की समस्याओं का सामना न करना पड़े। जनता को अब प्रशासन से त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की उम्मीद है। लोगों का कहना है कि यदि जल्द इतनी भीषण गर्मी में भी अधिकारी लापरवाही रहेगे तो वह काम कब करेगें, जनता परेशान रहती है जबकि अधिकारी मौके से नदारद रहते है, जिससे लोगो में रोष है।

अधिकारी वर्जन :

बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि पॉवर ट्रांसफार्मर में दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से 4 घंटे नही बल्कि करीब ढेढ़ घंटा बिजली बाधित रही थी, मौके से नदारत जेई, एसएसई की जांच के लिए जब फोन पर पूछा गया तो यह बात सही पाई गई कि दोनों ही मौके से नदारद थे, जिस पर एक्शन लेने की बातें कार्यकारी अभियंता टी.एस मलिक ने आश्वासन दिया है

 टी.एस मलिक, कार्यकारी अभियंता, बिजली निगम एच.वी.पी.एन.

Comments are closed.