[post-views]

सफल रही भाजपा की गोहाना रैली : अजीत यादव

1,335

गुरुग्राम, 30 जनवरी (ब्यूरो) : भाजपा ओबीसी मोर्चा के गुरुग्राम जिला महामंत्री एवं मानेसर नगर निगम नाहरपुर से पार्षद पद के भावी उम्मीदवार अजीत यादव ने कहा कि गोहाना अनाज मंडी में आयोजित भाजपा की रैली पूरी तरह से सफल रही। गृह मंत्री अमित शाह खराब मौसम के कारण रैली में नहीं आ पाए फिर भी उन्होंने जनता के बीच अपनी मौखिक उपस्थिति दर्ज कराई। अजीत यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के फोन के माध्यम से रैली में जुटी हरियाणा की जनता को संदेश दिया कि हम केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार द्वारा जनता के कल्याण के लिए कराए गए कार्यों के माध्यम से आपसे निवेदन कर रहे हैं कि आगामी चुनावों में भी भाजपा का समर्थन करें। अजीत यादव ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के न आने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने रैली की कमान संभाली और दोनों ही वरिष्ठ नेताओं ने हरियाणा की जनता को आश्वस्त किया कि भाजपा ने जितना समर्पित होकर काम किया है उससे भी अधिक विस्तार रूप से भविष्य में काम किया जाता रहेगा। अजीत यादव ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था। रैली पूरी तरह से सफल साबित हुई।

आर्टिकल से सम्बधित सम्पर्क करें : 9211510857

Comments are closed.