[post-views]

लोगों के बीच पहुंचकर सुधा यादव ने की सरकार के कार्यों पर चर्चा

पार्षदों, आरडब्ल्यूए व मौजीज लोगों के बीच पहुंची पूर्व सांसद ने लिया फीडबैक

2,518

बादशाहपुर, 25 अक्तूबर (अजय) : भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति और संसदीय बोर्ड की सदस्य पूर्व सांसद डॉ सुधा यादव ने शहर में कई स्थानों पर दौरा कर लोगों से सीधा संवाद किया। उन्होंने केंद्र व प्रदेश सरकार के कार्यों पर चर्चा की तथा लोगों की समस्याओं के समाधान में पेश आ रही दिक्कतों को लेकर फीडबैक भी लिया। पूर्व सांसद ने आश्वस्त किया कि समस्याओं के समाधान की दिशा में सरकार तेजी से कार्य कर रही है, यदि किसी स्तर पर कोई अधिकारी सुनवाई या कार्रवाई में देरी करता है तो उसके खिलाफ सरकार को अवगत करवाया जाएगा। निवर्तमान निगम पार्षद कपिल दुआ, सामाजिक कार्यकर्ता दीपक कटारिया, महिला मोर्चा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूनम भटनागर और सेक्टर 15-पार्ट 2 आरडब्ल्यूए के प्रेजीडेंट अरुण बंसल द्वारा आयोजित कार्यक्रमों में पहुंची पूर्व सांसद सुधा यादव ने कहा कि भाजपा ने लोगों में बहुत सी उम्मीदें जगाई और सरकार ने इन्हें पूरा करने का भरसक प्रयास भी किया। सरकार ने अपने ज्यादातर वादे पूरे किए हैं। इसीलिए लोगों का विश्वास सरकार पर और गहरा हुआ है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ विभागों के अधिकारियों की मनमानी के किस्सों का जिक्र लोगों ने किया है, इसके संबंध में सरकार को अवगत करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा जनशिकायतों के समाधान की दिशा में बिल्कुल स्पष्ट है और सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं कर पाने वाले अधिकारियों को अपना रवैया बदल लेनी की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने बीते 9 वर्षों में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने, अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण, तीन तलाक को गैर कानूनी बनाना, किसानों के हितार्थ पीएम किसान निधि योजना शुरू करने सहित ऐसे असंभव कार्य पूरे किए हैं जिन्हें बीते 70 सालों में कोई सरकार छूने का साहस भी नहीं कर पाई। उन्होंने लोगों से जनहित कार्यों और सरकार की ओर से मुहैया करवाई जा रही सुविधाओं और सेवाओं को दुरूस्त करने के लिए सुझाव भी मांगे। इस मौके पर गुरुग्राम के काफी गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Comments are closed.