[post-views]

कांग्रेसी नेतृत्व ने जो विश्वास दिखाया है उस पर 16 आने खरा उतरूंगा : सुखबीर कटारिया

77

गुरुग्राम (अजय) : नामांकन से पहले हुई जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस के प्रत्याशी सुखबीर कटारिया ने कहा कि आज कांग्रेसी नेतृत्व में श्रीमती सोनिया गांधी, श्री राहुल गांधी, हमारे मसीहा श्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, श्रीमती कुमारी शैलजा, श्री सुनील जाखड़ जी ने उन पर जो विश्वास दिखाया है और गुड़गांव से उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया वह सभी लोगों को विश्वास दिलाते हैं कि मैं इस विश्वास पर सोलह आने खरा उतरेंगे। सुखबीर कटारिया ने कहा कि आज जनता किस कदर परेशान है वह सबके सामने है। उन्होंने कहा कि भारी संख्या में उन्हें जिस प्रकार समर्थन मिल रहा है इससे साफ हो चुका है कि हरियाणा में आगामी सरकार कांग्रेस की होगी और मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा होंगे, जो फिर से हरियाणा को नंबर वन बनाने का काम करेंगे। सुखबीर कटारिया ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि सभी लोग सभी सेक्टरों कालोनियों में डोर टू डोर घर-घर पहुंचकर कांग्रेस की नीतियों से लोगों को अवगत कराएं और भाजपा द्वारा कराए गए कार्यों की रिपोर्ट भी लें। इस मौके पर गजेन्द्र चौहान पूर्व चेयरमैन, सुनीता सेहरावत सचिव राष्ट्रीय महिला कांग्रेस, भीम सिंह, औम प्रकाश पाहुजा, सुरेश सेतिया, जगदीश यादव, रामफुल कटारिया, महावीर प्रधान, आर. एस. कुण्डु, सुभाष मलिक, जिले सिंह नम्बरदार समेत हजारों की संख्या में वरिष्ठ कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

Comments are closed.