[post-views]

गर्मी में जोश के साथ हरियाणा प्रगति रैली में उमड़ेगा जनसेलाब : राकेश दौलताबाद

61

बादशाहपुर, 27 मई (अजय) : हरियाणा प्रगति रैली के संयोजक एवं विधायक राकेश दौलताबाद ने आज रैली स्थल राजीव चौक गुरुग्राम में कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान गुरुग्राम एवं पटौदी के विधायक एवं भाजपा नेता भी साथ में मोजूद रहे। निरिक्षण करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री के लिए मंच की व्यवस्था से लेकर लोगों के बैठने तथा पार्किंग एवं जलपान की व्यस्था के लिए अहम चर्चा कमेटी के साथ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि भीषण गर्मी में भी क्षेत्र की जनता पुरे जोश के साथ हरियाणा प्रगति रैली में पहुँचने से बड़ा जन सेलाब उमड़ेगा। कोरोना के दौरान विकास कार्यो में लगे ब्रेक की भरपाई अब हरियाणा प्रगति रैली में गुरुग्राम के विकास कार्यो को गति देने का कार्य करेगी। गुरुग्राम के विकास कार्यो के लिए ही यह रैली आयोजित की जा रही है। गुरुग्राम में बढती लगातार जनसंख्या के अनुरूप रैली में भीड़ पहुंचकर क्षेत्र के लोग अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगे। लगातार लोगों की बढती जनसंख्या को ध्यान में रखते हुए शहर में मूलभूत सुविधाओं एवं सरकारी योजनाओं को बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अहम घोषणाएं रैली के मंच से करेगें। इसके लिए लोगों ने पूरी तैयारी कर ली है। क्षेत्र में वह स्वयं एवं उनकी टीम लगातार लोगों को रैली में पहुँचने का निमन्त्रण देने पहुँच रही है, जहां लोगों द्वारा उनका पूरा समर्थन करते हुए भारी संख्या में पहुँचने का आश्वासन मिल रहा है, जिससे साफ़ है कि 29 मई की हरियाणा प्रगति रैली अब तक के गुरुग्राम में हुई सभी रैलियों के रिकॉर्ड तोड़ने का कार्य करेगी।

Comments are closed.