[post-views]

सूरज स्कूल में मनाया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मोत्सव

2,506

बादशाहपुर, 2 अक्टूबर (अजय) : गुरुग्राम सेक्टर 56 स्थित सूरज स्कूल में बड़े ही जोश और उत्साह के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जन्मोत्सव मनाया गया। इस कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अनेकों प्रस्तुतियां प्रस्तुत की और महात्मा गांधी के जीवन से जुड़ी बहुत-सी बातें बताई व समझी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुरजीत चौधरी, अध्यक्ष दिव्या अपार्टमेंट व नरेश अहूजा, अहरियंट सोसाइटी के अध्यक्ष रहे। उन्होंने व सूरज स्कूल सेक्टर 56 की प्रधानाचार्या कनिका घई ने हिंदी कविता प्रतियोगिता व डॉल मेकिंग प्रतियोगिता के सराहनीय विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने अपने विचारों द्वारा विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। प्रधानाचार्य ने कहा कि आने वाले दिनों में आगे भी स्कूल इस तरह की एक्टिविटी विभिन्न त्योहारों पर बच्चों को भारतीय संस्कृति के प्रति जागरूप संदेश देने का कार्य करेगी।

Comments are closed.