गाँधी जयंती के अवसर पर सूरज स्कूल सेक्टर 56 गुरुग्राम में छात्र एवं छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक एवं गांधी की विचार धाराओं से जुड़े कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुती देकर गांधी को याद किया। प्रधानाचार्य कनिका घई ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस बार 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की 152वीं जयंती मनाई जा रही है, जिन्हें महात्मा गांधी और राष्ट्रपिता के नाम से भी जाना जाता है। गांधी द्वारा प्रचारित अहिंसा और एकता के विचारों को मनाने के लिए हर साल गांधी जयंती मनाई जाती है। इस दिन को मनाने के लिए भारत और विदेशों में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इस मौके पर बच्चों ने गांधी के किरदार में विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत कर समा बाँधने का कार्य किया। इस दौरान बच्चों ने कार्यक्रम की शोभा बढाते हुए जमकर मस्ती भी की।
Comments are closed.