[post-views]

रविवार को कॉलोनीयों में तोड़फोड़ और समस्याओं को लेकर धरना प्रदर्शन : बीरू सरपंच

70

गुरुग्राम की कॉलोनियों तथा रिहायसी इलाकों में अपने छोटे-छोटे मकान बनाने के बाद नगर-निगम द्वारा अवैध रूप से तोड़फोड़ की कार्यवाही करने तथा कॉलोनियों व् ग्रामीण इलाकों में मूलभूत सुविधाओं की समस्यां को लेकर जन अधिकारी संगठन के अध्यक्ष बीर सिंह पूर्व सरपंच के नेर्त्तिव में स्थानीय लोग रविवार 12 सितम्बर को सुबह 11 बजे कृष्णा चौक नजदीक फ्लाईओवर न्यू पालम विहार गुरुग्राम में विशाल धरना प्रदर्शन करेगे। उक्त विषय में प्रेसविज्ञप्ति द्वारा जानकारी देते हुए बीर सिंह पूर्व सरपंच ने बताया कि कोरोना काल में जहां लोगों की कमाई घटी और मानसिक परेशानियों से जूझ रहे है, वही उन जख्मों पर जिला प्रशासन व निगम के अधिकारी लोगों के आशियानें तोड़कर व लोगों को मूलभूत सुविधाएँ न देकर नमक छिडकने का कार्य कर रहे है। लोगों को हो रही असुविधा तथा प्रशासन की मनमानी के विरोध में गुरुग्राम के लोग रविवार को विरोध जताने का कार्य करेगें।

Comments are closed.