[post-views]

सुपरकुल इलेक्ट्रोनिक शोरुम पर बड़ी गर्मी के उपकरणों की मांग

113

PBK News : गर्मी के चलते आचानक बिजली उपकरणों की मांग बढ़ने लगी है जिसके चलते बिजली से चलने वाले उन सभी उपकरणों की डिमांड अचानक बाजार में आ चुकी है जिसकी कुछ दिनों पहले तक कोई ज्यादा मांग नही थी बादशाहपुर स्थित सुपर कूल इलेक्ट्रोनिक शोरुम संचालक विजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बाजार में में अचानक हुई गर्मी के चलते बिजली उपकरणों की मांग बढ़ी है जिसके चलते उनकी दुकान पर पंखे, फ्रिज, कूलर, ए.सी. सहित अन्य बिजली के उपकरणों की डिमांड ग्राहकों द्वारा की जा रही है

babita advt

Comments are closed.