[post-views]

समर्थन मूल्य के फैसले को लागू कर सरकार ने पूरा किया वायदा : प्रेम सिंह

42

गुड़गांव, 8 जुलाई (अजय) : भाजपा समर्थक प्रेम सिंह  कि प्रधानमंत्री ने कृषि उपज के समर्थन मूल्य को डेढ़ गुना करने की घोषणा की थी जिसके लिए चालू वित्त वर्ष 2018-19 के आम बजट में प्रावधान किया गया। इसके तहत खरीफ सीजन की फसल धान, दलहन व तिलहन की सभी 14 फसलों के समर्थन मूल्य में भारी वृद्धि की गई है। केंद्र सरकार ने खरीफ फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागत के मुकाबले डेढ़ गुना करके किसानों के लिए बड़ी सौगात दी है। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल धान के एमएसपी में पिछले साल के मुकाबले 200 रुपये प्रति क्ंिवटल की रिकॉर्ड वृद्धि की गई है। जबकि प्रमुख दलहन मूंग का मूल्य 1400 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाया गया है। खरीफ की सभी 14 फसलों की लागत में कम से कम 50 फीसद लाभ जोड़कर एमएसपी घोषित किया गया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक में बुधवार को लिया गया था।  सरकार के इस फैसले का भाजपा समर्थक किसान हितेषी बताते हुए सरकार का आभार व्यक्त कर रहे है

Comments are closed.