[post-views]

समर्थकों ने विकास रैली में झोंकी ताकत, रिकॉर्डतोड़ भीड़ का दावा

83

विकास रैली के संयोजक एवं सोहना से विधायक संजय सिंह के समर्थकों ने रैली को कामयाब बनाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसको लेकर सोहना क्षेत्र से विधायक समर्थक देविन्द्र उर्फ़ देवीलाल निवासी भोंडसी मारुती कुंज तथा ओम प्रकाश भड़ाना नया गाँव निवासी का कहना है कि विकास रैली में क्षेत्र की जनता बड़ी उत्सुक नजर आ रही है। लोगों में रैली में पहुँचने के लिए बेताबी दिखाई पड़ रही है। यह रैली सोहना में अब तक की सबसे बड़ी भीड़ जुटाने वाली इतिहास रचने वाली रैली होगी। इस रैली में रिकॉडतोड़ भीड़ जुटने की सम्भावना है, जिसके लिए पूरी तैयारी आयोजन कमेठी द्वारा की गई है। इस रैली में माध्यम ही क्षेत्र की जनता के हितों को ध्यान में रखते हुए विधायक द्वारा मुख्यमंत्री के समक्ष पांच हेली हब, सोहना में सरकारी स्वास्थ्य अस्पताल को अपग्रैड करने, भौंडसी में सीएचसी स्तर का अस्पताल खोलने, खेल स्टेडियम बनवाने, कौशल विकास संस्थान खोलने, स्कूल अपग्रेड करने, स्वास्थ्य केन्द्रों का दर्जा बढ़ाने व नए पशु अस्पताल खोलने आदि मांगे रखी जाने वाली है, जिसको पूरी कराने के लिए विधायक ने पूरी तैयारी कर ली है।

Comments are closed.