[post-views]

सुरेश प्रभु ने बादशाहपुर में भाजपा प्रत्याक्षी मनीष यादव को जिताने की अपील

64
बादशाहपुर, 13 अक्टूबर (अजय) : पूर्व केन्द्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश प्रभु ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सैक्टर 15 पार्ट 2 में पहुँच लोगों से भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताने की अपील की । उन्होने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने ही हरियाणा में विकास के कामों को सही दिशा दी है । उन्होने कहा कि पार्टी ने बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र से मनीष यादव को टिकट देकर राजनीति में युवाओं को नेतृत्व की ज़िम्मेदारी देते हुये आगे बढ़ाने का काम शुरू कर दिया है । यहाँ लोगों ने सुरेश प्रभु और पार्टी के प्रत्याशी मनीष यादव का जोरदार स्वागत किया ।
इस बीच बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे मनीष यादव ने कहा कि क्षेत्र में भाजपा के पक्ष में एकतरफा माहौल बना है । उन्होंने कहा इस चुनावी लड़ाई में भाजपा के मुकाबले में कोई नहीं है । रविवार को सेक्टर ३१, ३९, 49, ४७, पार्क व्यू सिटी सेक्टर 49, पार्क व्यू सिटी सेक्टर ४८ एवं तत्वम विला, विपुल वर्ल्ड सेक्टर ४८, सीएचडी सेक्टर 71, सेक्टर ३७ सी डी, ऑपोजिट सेक्टर ३७ सी डी, महेंद्र औरा सेक्टर ११० ए, न्यू पालम विहार, ओम विहार, धर्म कॉलोनी, श्याम कॉलोनी, आईटीएम कॉलोनी, एकता एन्क्लेव, नोबल फार्म, सूर्या विहार, सेंट्रल पार्क रिसोर्ट सोहना रोड़, सेक्टर 15 पार्ट 2, साउथ सिटी 2, उप्पल साउथ एंड सेक्टर 49, ओमेक्स दी नाईल, घसौला, बेस्टेक पार्क व्यू स्पा सेक्टर ६७, अंसल ऐसंसिया सेक्टर ६७, मेफील्ड गार्डन एन ब्लॉक, सेक्टर ५१ में आयोजित जनसंपर्क कार्यक्रमों में उन्होंने यह बात कही । इस बीच लोगों ने उनका जगह-जगह स्वागत कर फूल मालाएं पहनाई और मान-सम्मान की पगड़ी बाँधी । लोगों ने कहा उनका मत, समर्थन, सहयोग भाजपा के साथ है । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें टिकट देकर यहां चुनाव लड़ने के लिए भेजा है लेकिन वे खुद यह देखकर हैरान है कि लोग खुद भाजपा का, भाजपा के लिए चुनाव लड़ रहे हैं । ऐसे में यहां दो-तिहाई मतों से पार्टी की होने जा रही जीत को कोई नहीं रोक सकता । उन्होंने कहा क्षेत्र में एक ही आवाज़ है भारतीय जनता पार्टी । लोग अपने बीच एक युवा प्रत्याशी को पाकर खुश हैं । भारतीय जनता पार्टी ने मनीष यादव के रूप में क्षेत्र के प्रत्येक युवा को यह टिकट समर्पित की है । अच्छी और गर्व करने वाली बात यह है कि युवाओं ने इस बात को समझ लिया है । वे कह रहे हैं कि युवाओं के राजनीति में आगे बढ़ने के लिए भारतीय जनता पार्टी से बेहतर कोई राजनीतिक दल नहीं है । उन्होंने कहा कि लोगों के साथ महिलाएं भी घर-घर पहुँच भारतीय जनता पार्टी का प्रचार कर कमल के निशान का बटन दबाने की अपील कर रही हैं । क्षेत्र में आज पूरा माहौल भाजपा के पक्ष में बना हुआ है । जिसे कोई भी यहां आकर देख सकता है ।

Comments are closed.