[post-views]

हाफ सेंचुरी लगाते ही विराट से आगे निकले रैना, आइपीएल में बनाए सबसे ज्यादा रन

55

नई दिल्ली । चेन्नई के तूफानी बल्लेबाज सुरेश रैना ने आइपीएल 2018 के 43वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बेहतरीन अर्धशतीय पारी खेली। रैना की ये पारी खास इसलिए बन गई कि वो एक बार फिर से अपनी इस पारी के दम पर आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए और उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया।

सुरेश रैना बने आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

राजस्थान के खिलाफ 52 रन की अर्धशतकीय पारी खेलते ही सुरेश रैना ने विराट कोहली को आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ दिया। सुरेश रैना के नाम पर अब आइपीएल में 4853 रन हो गए हैं। रैना ने आइपीएल में अब तक कुल 171 मैच खेले हैं जिसमें उनका औसत 34.41 का रहा है और नाबाद 100 रन उनकी सर्वश्रेष्ठ पारी है। रैना के नाम पर आइपीएल में एक शतक दर्ज है और उनका स्ट्राइक रेट 138.89 का रहा है। रैना के नाम पर 34 अर्धशतक दर्ज हैं। उन्होंने आइपीएल में अब तक 436 चौके और 182 छक्के लगाए हैं। रैना के बाद आइपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं जिन्होंने 159 मैचों में 4814 रन बनाए हैं। इस मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं जिन्होंने 170 मैचों में अब तक 4474 रन बनाए हैं।

राजस्थान के खिलाफ रैना की पारी

सुरेश रैना ने राजस्थान के खिलाफ अपनी टीम के लिए अच्छी पारी खेली। उन्होंने 35 गेंदों पर 6 चौके और एक छक्का की मदद से 52 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट 148.57 का रहा। रैना ने दूसरे विकेट के लिए शेन वॉटसन के साथ मिलकर 86 रन की मजबूत साझेदारी की। रैना की पारी के दम पर चेन्नई का स्कोर 176 तक पहुंचा।

इस आइपीएल में रैना का प्रदर्शन 

सुरेश रैना ने चेन्नई के लिए इस आइपीएल में अब तक कुल 10 मैच खेले हैं। इन मैचों में रैना ने 313 रन बनाए हैं। इस सीजन में नाबाद 75 रन उनका अब तक का सर्वश्रेष्ठ स्कोर रहा है। रैना का औसत 39.12 का और स्ट्राइक रेट 136.08 का रहा है। 10 मैचों में रैना ने तीन अर्धशतक लगाए हैं। रैना ने अब तक कुल 34 चौके और सिर्फ 9 छक्के जड़े हैं।

Comments are closed.