[post-views]

सर्जिकल स्ट्राइक नही बड़ी सर्जरी की जरूरत, आतंकवाद को जाए बड़ा संदेश : वर्धन यादव

58

बादशाहपुर, 18 फरवरी (अजय) : गुरुग्राम के बादशाहपुर कस्बे में आज पुलवामा हमले में शहीद जवानों के लिए कांग्रेस यूथ लीडर वर्धन यादव ने केंडल मार्च निकालते हुए मेन बाजार चौक पर श्रधांजली सभा आयोजित की गई । जहां सभी लोगों ने मोमबती जलाकर शहीदों को श्रधांजलि अर्पित की । वर्धन यादव ने बोलते हुए कहा कि पुरे देश में हर एक वर्ग का मानना है, यह मुद्दा राजनीती से उपर है। उन्होंने कहा कि इस देश के सभी राजनितिक दल, सभी समाजिक संगठन तथा 125 करोड़ देशवासियों को एक होने की जरूरत है । उन्होंने यह संदेश आज बादशाहपुर व्यापारियों, बुजुर्गों, युवाओं तथा स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पैदल मार्च निकालते हुए दिया । उन्होंने तथा साथ में मोजूद सेकड़ों लोगो की संख्या में शहीदों को श्रधांजली देते हुए शहीदों के परिवार के साथ सवेंदना व्यक्त की । वही अपील करते हुए एकजुटता का संदेश दिया । वही उन्होने कहा कि सभी राजनीतिक दल सरकार के साथ इस मुद्दे पर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े है और मांग करते है कि जिस तरह से इंद्रा गांधी ने 1971 में पाकिस्तान के दो दुकड़े करने का कार्य किया था, आज उसी प्रकार से बड़ा कदम उठाने की जरूरत है, ताकि पाकिस्तान को सबक सिखाया जा सके । उन्होंने कहा कि अब सर्जिकल स्ट्राइक नही बल्कि बड़ी सर्जरी करने की आवश्यकता है । जिसका संदेश पुरे विश्व में जाये और आतंकवाद को कड़ा जवाब मिल सके ।

Comments are closed.