[post-views]

आतंकवाद के सम्पूर्ण सफाये का यही वक़्त है : वशिष्ट गोयल

126
गुरग्राम 14, (अजय) :  फरवरी-नव जन चेतना मंच के संयोजक वशिष्ट कुमार गोयल ने आज शाम पुलवामा में अभी तक के सबसे बड़े आतंकी हमले जिसमें लगभग सभी 41 सी आई एस एफ के जवानों के शहीद होने खबर आ रही है,पडोसी देश पाकिस्तान का कायराना हमला कहकर मंच की ओर से शहीद हुए सभी जवानों को श्रद्धांजलि उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की  है।
      गोयल ने कहा कि आखिर भारत सरकार और हम कब तक ये सब सहन करते रहेंगे।पिछले बहत्तर सालों में हम इसी तरह अपने बहादुर नौजवानों की बेशुमार कुर्बानियां देते ही आ रहे हैं।हर बार यही कहा जाता है कि सुरक्षा बढ़ा दी गई है या फिर मुंह तोड़ जवाब देंगे और नतीजा ये कि होता कुछ नही।हमारी इसी कमज़ोरी का नाजाइज़ फायदा उठाकर  सीमा और सुरक्षा बलों के काफलों पर हमले होते रहते हैं।
      गोयल ने हैरत जताते हुए कहा कि इस बाबत हमारी खुफिया ऐजेंसी ने 8 फरवरी को ही चेतावनी दे दी थी फिर भी इतनी बड़ी चूक हमारी सुरक्षा व्यवस्था पर  प्रशन चिन्ह लगाती है।
      गोयल ने कहा कि बहुत सह लिया अब आर पार की लड़ाई का वक़्त आ गया है।भारत सरकार फैसला ले और आतंकवाद का सम्पूर्ण संघार किये बगैर चेन से न बैठे।

Comments are closed.