[post-views]

सुषमा ने फिर दिखाई दरियादिली, पाक महिला को वीजा देने के लिए कहा

56

PBK NEWS | नई दिल्ली । विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मानवीय रुख अपनाते हुए इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को एक पाकिस्तानी महिला को वीजा देने के लिए कहा है। बीमार महिला की बेटी सादिया ने भारत में लिवर प्रत्यारोपण की खातिर अपनी मां को वीजा देने के लिए सुषमा से आग्रह किया था। सुषमा ने रविवार को एक ट्वीट में कहा कि हम निश्चित रूप से मदद करेंगे। मैंने भारतीय उच्चायोग को वीजा जारी करने के लिए कहा है।

एक अन्य पाकिस्तानी नागरिक नासिर महमूद अहमद के मेडिकल वीजा अनुरोध पर सुषमा ने कहा कि भारतीय मिशन उनके कागजात की जांच करेगा और उन्हें रिपोर्ट भेजेगा। अहमद ने स्वराज को किए ट्वीट में कहा था कि वह भारत में लिवर और किडनी प्रत्यारोपण कराना चाहता है।

पाकिस्तानी नागरिक हीरा अजहर के अपने पिता के लिए मेडिकल वीजा के अनुरोध पर सुषमा ने उनसे रियाद में भारतीय मिशन से संपर्क करने के लिए कहा है। इस समय सऊदी अरब में रहने वाली हीरा ने कहा था कि सुषमा स्वराज, मेरे पिता की उम्मीद अब केवल तत्काल लिवर प्रत्यारोपण कराने पर टिकी है। हम पाकिस्तानी हैं और भारत के वीजा के लिए इंतजार कर रहे हैं। कृपया मदद कीजिए।

सौ भारतीय तीर्थयात्री पाकिस्तान पहुंचे

भारत के सौ से अधिक तीर्थयात्रियों का एक जत्था शाधानी मंदिर में होने वाले मेले में भाग लेने के लिए पाकिस्तान पहुंच गया है। वाघा सीमा पर निर्वासित ट्रस्ट संपत्ति बोर्ड के अध्यक्ष सिद्दीकुल फारूक ने वाघा सीमा पर तीर्थयात्रियों का स्वागत किया। 10 दिनों के प्रवास के दौरान ये तीर्थयात्री सिंध के शाधानी मंदिर में होने वाले मेले के अलावा अन्य जगह भी जाएंगे।

News Source: jagran.com

Comments are closed.