[post-views]

मोसुल में लापता भारतीयों पर विदेश मंत्री का बयान, ‘बिना सबूत मृत नहीं घोषित करुंगी’

57

PBK NEWS | नई दिल्‍ली। विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने राज्‍यसभा में शुक्रवार को मोसुल में लापता भारतीयों पर बयान दिया। उन्‍होंने कहा,’बिना ठोस सबूत के मैं किसी को मृत नहीं घोषित करुंगी। मैं नहीं हरजीत भ्रमित कर रहा है।

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/890137907230646272

विदेश मंत्री के इस बयान पर कांग्रेस ने असंतुष्‍टि जताई। बता दें कि लोकसभा में गुरुवार को विदेश मंत्री ने इस मामले पर यही बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि बिना सबूत किसी को मृत बताना पाप है।

 

Comments are closed.