बादशाहपुर, 14 अगस्त (अजय) : अशोका इंटरनेशनल स्कूल कादरपुर रोड बादशाहपुर विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती आराधना के साथ की गई इसके बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ आजादी के जश्न का जादू विद्यालय में चारो तरफ छा गया और केवल विद्यालय ही नही बल्कि सम्पूर्ण क्षेत्र भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा विद्यालय की प्रधानाचार्य शशि यादव ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बढ़िया देते हुए शहीदों के बलिदान पर प्रकाश डाला विद्यालय चेयरमेन अशोक यादव ने बच्चों के साथ पेड़ लगाकर इस कार्यक्रम की शोभा बढाई उन्होंने पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए सभी को एक एक पेड़ लगाने का आह्वान करके एक नये ढंग से शहीदों को श्रद्धांजलि दी उन्होंने बताया कि हमारे पूर्वजों ने भारत माता को आजाद करके ख़ुशी दी की आज हम भारत को हरा भरा करके उसे एक और ख़ुशी देंगे
[post-views]
Comments are closed.