बादशाहपुर, 20 फरवरी (अजय) : स्वराज समिति मानेसर के कप्तान नेतराम सरपंच मेमोरियल सोसाइटी के प्रधान राव गजराज सिंह के नेर्त्तिव में शुक्रवार को मानेसर गांव के पूर्व सरपंच केप्टन नेतराम की 11वीं पूण्यतिथि के अवसर पर उन्हें शत शत नमन करते हुए उनके द्वारा दिखाए गये रास्ते पर चलने की शपथ ली। प्रधान राव गजराज सिंह ने बताया कि कप्तान साहब ने नेताजी सुभाष चंद बोस की आई.एन.ए. इन्डियन नेशनल आर्मी में रहे अपने चाचा लेफ्टिनेंट बुधराम से प्रेरणा लेकर भारतीय सेना में भर्ती होकर लगभग 30 वर्ष तक एक देशभक्त सैनिक के रूप में कार्य किया। इन्होने भारत चीन 1962, भारत पाक 1965,1971 के बिच हुए तीनों युद्ध में हिस्सा लिया। आपको बता दे कि 1971 में इनकी 66 आर्मड व अन्य रेजिमेंट के टेंकों ने पकिस्तान के दुसरे सबसे बड़े शहर लाहौर को चारों तरफ से घेरकर उस पर कब्जा कर लिया था। जिसके बाद में भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमन्त्री लाल बहादुरशास्त्री के द्वारा तास्कंद समझौते के बाद छोड़ दिया गया। इस रेजिमेंट की वीरता को देखते हुए 1972 की 26 जनवरी को राष्ट्रपति ने उनकी रेजिमेंट को सलामी परेड में शामिल किया। इस मौके पर प्रधान राव गजराज सिंह, पूर्व प्रधान सतीश खटकड़ व स्वराज समिति से सुनील यादव बादशाहपुर, सतबीर यादव बालूदा, नरेद्र कुमार शिकोपुर, हरिंद्र सिंह भांगरोला, सुभाष सैनी फर्रूखनगर, अरविन्द वर्मा कादीपुर, सुखबीर यादव नाथूपुर, बलजीत, वेद यादव रामपुर, सहीराम यादव सेक्टर 1, मनोज कुमार, रिंकू यादव, राजू तंवर, धर्म यादव, सुरेन्द्र यादव, इंदु यादव सहित विभिन्न लोग मोजूद थे।
Comments are closed.