[post-views]

फाइब्राइड : ‍महिलाओं में बढ़ती गंभीर बीमारी

57

PBK News : यूटरस के अंदर बनने वाली मांसपेशियों के ट्यूमर को फाइब्राइड्स कहते हैं। यह अंगूर के आकार के हो सकते हैं और खरबूजे के आकार के भी। ये एक या अनेक भी हो सकते हैं। ज्यादातर में कैंसर होने का खतरा नहीं होता। 0.2 प्रतिशत मामलों में ही कैंसर होने की आशंका होती है

डॉ. ऋतू खिलोरिया कहती है कि अक्सर फाइब्राइड्स हेवी ब्लीडिंग का कारण बनते हैं। फाइब्राइड्स छोटे हो या फिर यूटरस के बाहर हो तो उसमें किसी भी तरह के लक्षण नजर नहीं आएंगे। जो फाइब्राइड्स यूटरस के अंदर कैविटी में आ रहे होते हैं  उनकी वजह से हेवी ब्लीडिंग होती है। इन्हें सबम्यूकस फाइब्राइड्स कहते हैं

मुख्य कारण

डॉ. ऋतू कहती है कि जो महिलाएं लंबे समय तक गर्भवती नहीं होती उनके पेट में इस तरह की गठानें बनने लगती हैं। सबसे बड़ा कारण बदलती अनियमित जीवनशैली और तनाव है।  उनका कहना है कि महिलाओं को अपने शरीर में कोई भी बदलाव होता दिखे तो तुरंत महिला रोग विशेषज्ञ से मिलकर इस विषय पर डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए

babita advt

Comments are closed.