[post-views]

तैराकी चैंपियंस में हाना व यरदान ने रायन विद्यालय का किया नाम रोशन

58

गुरुग्राम 3 अगस्त (अजय) : रायन इंटरनेशनल स्कूल,सोहना रोड गुरुग्राम के दो उम्दा तैराकों हाना मल्होत्रा तथा यरदान मल्होत्रा ने विद्यालय का नाम एक बार फिर से रोशन कर दिया दोनों तैराकों ने मानव रचना स्कूल में आयोजित  जिला तैराकी प्रतिस्पर्धा में कई खिताब हासिल किये हाना मल्होत्रा जोकि कक्षा 12 की छात्रा  हैं,ने  इंडिविजुअल मेडले,400 मीटर फ्रीस्टाइल तथा 800 मीटर फ्री स्टाइल में  3  स्वर्ण पदक जीते तथा यरदान मल्होत्रा ने इंडिविजुअल मेडले में तथा 800 मीटर फ्रीस्टाइल में 2 स्वर्ण पदक एवं 800 मीटर फ्री स्टाइल में एक रजत पदक जीता दोनों छात्र अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता तथा विद्यालय को उनके सहयोग के लिए देते हैं प्रधानाचार्या   पीया शर्मा जी ने दोनों विजेताओं को बधाई दी तथा अन्य सभी छात्रों को इस प्रकार के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया

PBK NEWS Team : Mobile : 9211510857, E-Mail : pbknews1@gmail.com

 

Comments are closed.