[post-views]

IGI एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्‍टम ठप, हजारों यात्री परेशान

58

नई दिल्ली । दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर हजारों मुसाफिरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार शाम एयरपोर्ट पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम फेल होने की वजह से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई है। यात्रियों को उनका सामान मिलने में काफी दिक्कतें हो रही हैं। सिस्टम खराब होने की वजह से बैगों की पहचान नहीं हो सकी जिसके चलते बैगों की अदला-बदली हो गई।

एयरलाइन्स कंपनी विस्तारा ट्वीट कर बताया है कि दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन के बाद बैगेज हैंडलिंग सिस्टम में गड़बड़ी आ गई है। सभी एयरलाइन्स और सैंकड़ों बैगेज प्रभावित हुए हैं और इन्हें इसे विमानों में चढ़ाया नहीं जा सका है। विस्तारा एयरलाइन्स ने दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों के सामने ये मुद्दा उठाया है और वे इसके समाधान पर काम कर रहे हैं।

दिल्‍ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) अधिकारी ने बताया कि इस समय हॉलिडे वीक ऐंड चल रहा है। जिसके कारण एयरपोर्ट पर बैगेज में खतरनाक चीजों की संख्‍या में इजाफा होता है। सामान में पावर बैंक और लाइटर जैसे खतरनाक चीजें भी होती हैं। वर्तमान में इसमें 30 प्रतिशत तक इजाफा देखा गया है। हमें संदिग्‍ध सामान वाले बैग को मैनुअली चेक करना पड़ रहा है। जिस वजह से दिक्कत हो रही है।

Comments are closed.