शारजाह । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने टी10 लीग के दूसरे सत्र को आधिकारिक मंजूरी दे दी है जिसका आयोजन 23 नवंबर से शारजाह में किया जाएगा। आईसीसी की मंजूरी के पहले इसमें दो नयी टीमें जोड़ी गयी हैं और यह आठ टीमों के बीच खेला जाएगा।
आईसीसी के एक प्रवक्ता ने कहा, आईसीसी ने टी10 टूर्नामेंट को मंजूरी दे दी है। प्रवक्ता ने कहा आयोजकों ने किसी क्रिकेट प्रतियोगिता को मंजूरी दिये जाने संबंधी सभी शर्तों और औपचारिकताओं को पूरा किया जिसके बाद उन्हें मंजूरी मिली।”
टी10 आईसीसी के एसोसिएट सदस्य अमीरात क्रिकेट बोर्ड का घरेलू फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट है। हालांकि यह पता चला है कि मंजूरी देने का मतलब यह नहीं है कि आईसीसी इसके संरक्षक या लीग या प्रारूप को बढ़ावा देगी। टी10 लीग के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा,
”आईसीसी से मंजूरी मिलने से टी10 लीग के हमारे भागीदारों, हितधारकों और विशेषकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ेगा। इससे हमारे साथ यह सुनिश्चित करने के लिये अतिरिक्त जिम्मेदारी भी जुड़ गयी है कि हम वर्ष दर वर्ष इसको आगे बढ़ायें और इस प्रारूप को वैश्विक स्तर पर स्वीकार्य बनायें।”
Comments are closed.