[post-views]

ताइपेई ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट आज से ताइवान में ताइपेई में शुरू होगा

67

नई दिल्ली, 21जून।ताइपेई ओपन बैडमिन्‍टन टूर्नामेंट आज से ताइवान में ताइपेई में शुरू होगा। इस टूर्नामेंट में एच एस प्रणॉय भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगे। पुरूष सिंगल्‍स में भाग लेने वाले खिलाडियों में मेरबा लुआंग मेसनाम, किरन जॉर्ज, सतीश कुमार करूणकरण, मिथुन मंजूनाथ और एस शंकर मुथुसामी सुब्रमण्‍यम शामिल हैं। लंदन ओलिम्पिक में कांस्‍य पदक विजेता साइना नेहवाल महिला सिंगल्‍स में अपनी चुनौती पेश करते हुए अपना फॉर्म वापस लाने की कोशिश करेंगे। अन्‍य महिला खिलाडियों में मालविका बंसोड, आकर्शी कश्‍यप और रूथविका शिवानी गडडे भी अपनी चुनौती पेश करेंगी।

Comments are closed.